लखनऊ जोन 6 के अधिकारियों की मिलीभगत से फल-फूल रहा अवैध निर्माण ?

Vishesh Samvaddata लखनऊ। विकास प्राधिकरण (LDA) के प्रवर्तन जोन 6 में भ्रष्टाचार का नंगा नाच चल रहा है। अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण का धंधा फल-फूल रहा है।

 आपको बताते चलें कोतवाली अमीनाबाद के मोहन मार्केट अमीनाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र मोहन मार्केट बाएं हाथ खुलेआम  कमर्शियल दुकाने बनवाई जा रही हैं खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहा हैं, और माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं।

एलडीए के जोन 6 के अधिकारी अपनी जेबें भरने में मशगूल हैं, और निर्माण कर्ता को संरक्षण दे रहे हैं। ये अधिकारी जनता के सेवक नहीं, बल्कि भक्षक बन गए हैं।

 निर्माणकर्ता दिन-रात अवैध निर्माण में जुटे हैं, इस अवैध निर्माण मे बिना मानचित्र बिना कम्पउंडिंग फीस जमा किए बनाया जा रहा है, यह अवैध  दुकानने जो कि मानक के विपरीत है, एलडीए  के जोन 6 के अधिकारियों के भ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत है।

 ये अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं, और एलडीए की प्रतिष्ठा को मिट्टी में मिला रहे हैं।

अब देखना ये होगा कि  ज़ोनल अधिकारी इस निर्माण पर क्या करते है कार्यवाही?

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल