सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

  • नगर निगम की लापरवाही: सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान.
  • जोन 8 के अंतर्गत बदनाम लड्डू के पास कई गाड़ियां खड़ी मैकेनिक से बात होने पर पता चला.
शिवांश पाण्डेय
लखनऊ। लखनऊ नगर निगम की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर के एक प्रमुख मार्ग पर निगम की जर्जर गाड़ियों की मरम्मत खुले में की जा रही है, जिससे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि राहगीरों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे निगम की गाड़ियाँ खड़ी हैं और मेकेनिक खुले में काम कर रहे हैं। वहीं, कुछ गाड़ियाँ इस कदर खराब हालत में हैं कि उनसे सड़क दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया है।

गौरतलब है कि इन गाड़ियों की मरम्मत के लिए नगर निगम की वर्कशॉप है, लेकिन फिर भी सार्वजनिक सड़क को गैरकानूनी रूप से गैराज बना दिया गया है। 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है, बल्कि यह दृश्य शहर की छवि को भी धूमिल करता है। जनहित में प्रशासन को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।

लखनऊ नगर निगम केंद्रीय कार्यशाला आर-आर विभाग मैं कार्यरत मैकेनिक फाइट  क्लीनर लेबर इलेक्ट्रीशियन लोहार आदि होने के बाद भी गाड़ियां बहार बन रही क्या इसकी जिम्मेदार चीफ इंजीनियर मनोज प्रभात है?

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल