बुद्धपूर्णिमा पर सभी देशवासी के लिए की गयी मंगलकामना -नरेन्द्र कुमार मौर्य
लखनऊ। त्रिविध पावनी बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गोमती नगर लखनऊ क्षेत्र के आसपास गोमती नगर विस्तार में नरेन्द्रकुमार मौर्य रोहित ग्रुप द्वारा विशाल खीर दान कार्यक्रम आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भन्ते सुमित रत्न बुद्ध वंदना, त्रिशरण, पंचशील का पाठ कराया।
खरगापुर में विशुन देव मौर्य के वर्कशाप पर विशेष रूप खरगापुर आवासित जागरूक सामाजिक लोगो द्वारा एवं देवा रोड पर बाबा हास्पिटल मोड़ पर सतीशचन्द्र मौर्य व धम्म मार्ग की ओर अग्रसित विवेकशील लोगों द्वारा खीर दान का विशेष आयोजन किया गया।
मौर्य समाज उत्थान समिति खीर दान कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समिति कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों की मंगल कामना व बहुमूल्य समय देने के आभार व्यक्त करती है।
बुद्धपूर्णिमा के शुभ अवसर पर सम्पूर्ण विश्व, भारत राष्ट्र व सभी देशवासियो व सभी प्राणियों के लिए समिति की ओर धम्म मंगल कामनाएं की गई।
Comments
Post a Comment