अच्छे परिणाम के लिए खूब मेहनत की जरूरत -आशुतोष सिंह

अच्छे अंको से पास हुए छात्रों को श्री राम लाल संतराम इंटर कालेज दिलासीगंज के प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

बलराम मौर्य 

दिलासीगंज, अयोध्या l  अच्छे अंको को प्राप्त करने के लिए अच्छी पढाई की जरूरत होती है l अच्छी पढाई ही अच्छे परिणाम ला सकता है l उक्त बाते आज  श्री राम लाल संतराम इंटर कालेज दिलासीगंज अयोध्या का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत  आने पर प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह ने  बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की  कामना के साथ इंटर कॉलेज में सर्वोत्तम अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए मिष्ठान खिलाकर मुंख मीठा कराने के साथ माला पहनाकर सम्मान किया गया l जिसमे हाईस्कूल परीक्षा परिणाम विशाल पाठक 94 प्रतिशत , नायमा 92 प्रतिशत, शौलजा उपाध्याय  87  प्रतिशत, इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम  शिवांश  89 प्रतिशत, विवेक पाठक 87 प्रतिशत , रिचा त्यागी 84 प्रतिशत , अंक पाकर ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित इंटर कॉलेज के नाम के साथ गुरुजनों, अपने माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है l सभी शिक्षको के बच्चो को बहुत बहुत शुभाशीष देते हुए  भविष्य में हर क्षेत्र में आगे बढे यही आशीर्वाद दिया l  इस अवसर पर लक्ष्मी, कोमल, दिव्या, रोशनी मौर्या , प्राची मौर्या , खुशी चौहान , गुड़िया, कोमल सैनी , शिखा यादव , गुलशन,शालू यादव, दिव्यांशी, सृष्टि गुप्ता, अनामिका सहित कई  छात्र छात्राएं मौजूद रहे l इस अवसर पर प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह अध्यापक एवं अध्यापिकाओं में  अखिलेश मौर्य प्रवक्ता जीव विज्ञान, राम जियावन, दुर्गा प्रसाद तिवारी, तीर्थ राज सिंह, अजय तिवारी, शैलेन्द्र तिवारी, मुन्ना चौहान, देवकीनंदन  , हरिभान यादव, रमेश उपाध्याय, सुनील सिंह, सुजीत सिंह , मनोज,जन्ती वर्मा, सरोज मौर्य, देवमती यादव, अर्चना सिंह, छात्र एवं छात्राएं लता चौहान,नन्दनी यादव, अनामिका, अनुष्का, श्रेया, मनीषा, प्रिया,रिया वर्मा, आकांक्षा, अंशिका मौजूद रही l सभी शिक्षकों ने  बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सब के जीवन में सफलता आपकी मेहनत से आपके कदम चूमे l

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल