राजधानी लखनऊ में नवरात्र के बाद हनुमान सेतु पर पसरी गंदगी
शिवांश पाण्डेय
लखनऊ। नवरात्र समाप्त होने के बाद राजधानी लखनऊ के हनुमान सेतु से सटी गोमती नदी पर बना पुल श्रद्धालुओं की आस्था के साथ-साथ अव्यवस्था का भी गवाह बन गया है।
हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के बाद पूजन सामग्री को नदी किनारे और पुल के पैदल पथ पर छोड़ दिया।
नारियल, फूल-माला, अगरबत्ती, कलावा, मिट्टी के दीपक और पॉलीथिन जैसी वस्तुएं अब वहाँ कचरे के ढेर के रूप में पड़ी हुई हैं।
स्थानीय लोगों और राहगीरों का कहना है कि नवरात्र जैसे त्योहारों के बाद यह आम दृश्य बन गया है, लेकिन नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह नदारद रहती है। पुल की रेलिंगों पर गंदगी सजी है और पैदल चलने वालों को बदबू व गंदगी से दो-चार होना पड़ रहा है।
प्रशासनिक लापरवाही या जनजागरूकता की कमी?
प्रशासन की ओर से न तो कोई कूड़ेदान लगाया गया और न ही पूजा सामग्री विसर्जन के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई।
Comments
Post a Comment