नजूल भूमि के अवैध कब्जेदारों पर विभागीय कार्रवाई शुरू

अयोध्या में नजूल की जमीनों पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर प्रकाशित खबरे को संज्ञान लेते हुए नायाब नजूल ने दर्जनों पर कार्रवाई किया।
विदित हो की राम मंदिर का फैसला आने के बाद से ही अयोध्या में जमीनों की बिक्री बड़ी है जिसके चलते जमीनों के दामों में अचानक भारी वृद्धि हुई है जमीन का कारोबार करने वाले भू माफिया भी सक्रिय हुए हैं अयोध्या में खाली पड़ी नजूल की जमीनों पर भूमाफियाओं दबंगों द्वारा नजूल की जमीनों को धड़ल्ले से कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है इसी को लेकर समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित हुई खबरों का संज्ञा लेते हुए नायक नजूल ने विगत 4 अप्रैल को अयोध्या धाम के विभिन्न मोहल्ले का निरीक्षण किया था। 
नायाब नजूल ने बताया कि कई जगह नजूल की जमीनों पर अवैध निर्माण चल रहा हैं  बाग बिजेसर में दर्जनों लोगों के खिलाफ प्राथमिक की एवं नोटिस की करवाई गई है अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और कार्रवाई की जाएगी नायब नजूल रवीन्द्र नाथ उपाध्याय ने यह भी बताया कि अगर कोई नजूल की जमीनों पर निर्माण कर रहा है कब्जा कर रहा है तो उसकी शिकायत  किया जा सकता है शिकायत पर तत्काल कार्रवाई किया जाएगा।
अब सवाल यह उठता है कि अयोध्या धाम में बहुत सी नजूल की भूमि खाली पड़ी है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नजूल की तमाम जमीनों पर तमाम लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण भी कराया जा चुका है ऐसे में देखना यह है कि नजूल विभाग अपनी जमीनों की प्रति कितना गंभीर है कितनों पर कार्रवाई करता है

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल