पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करेंगे श्याम चन्दर मौर्य

पत्रकारिता के साथ अब पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करेंगे जिला संवाददाता श्याम चन्दर मौर्य
अम्बेडकर नगर। विकास खंड राम नगर अन्तर्गत ग्राम सभा रूढ़ी निवासी निराला साहित्य समाचार पत्र के जिला संवाददाता श्याम चन्दर मौर्य ने प्रथम प्रयास में आल इंडिया बार एक्जामिनेशन की हाल ही में आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है। 
अब निराला साहित्य समाचार पत्र के जिला संवाददाता श्याम चन्दर मौर्य पत्रकारिता के साथ पीड़ितों को जनपद न्यायालय सहित उच्च न्यायालय तक पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करेंगे। ग्राम सभा रूढ़ी निवासी जिला संवाददाता श्याम चन्दर मौर्य द्वारा आल इंडिया बार एक्जामिनेशन की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर निराला साहित्य समाचार पत्र के संस्थापक राम चन्दर मौर्य, एडवोकेट अमरेन्द्र यादव, संपादक विभावती मौर्या, अजय कुमार गिरि, राम जी यादव सहित समाचार पत्र से जुड़े संवाददाताओं व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों द्वारा खुशी प्रकट कर बधाई दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल