समाजवादी पार्टी मजबूती से लड़ेंगी पंचायत चुनाव -पारसनाथ यादव

सपा की मासिक बैठक में बूथ ऐजेंट की नियुक्ति,पंचायत चुनाव व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती सप्ताह मनाने पर हुई चर्चा

अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय गुलाब बाड़ी स्थित लोहिया भवन पर जिला कार्य समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही सभी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर काम करने की आवश्यकता है।

जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने सभी विधानसभा अध्यक्षों को प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट(BLA) की नियुक्ति कर एक सप्ताह के भीतर जिला कार्यालय पर जमा करने का निर्देश दिया। 

साथ ही साथ पंचायत चुनाव को लेकर के भी जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि आपसी सामंजस्य बनाकर पार्टी द्वारा घोषित जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के लिए ही पार्टी के कार्यकर्ता काम करेंगे। 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक प्रत्येक विधानसभा के सभी जोन के अंतर्गत संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती भी मनाई जाएगी। 

बाबा साहब के जन्म जयंती सप्ताह के अंतर्गत पार्टी के सभी पदाधिकारी व नेता कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। बैठक में 8 अप्रैल को बीकापुर विधानसभा के अंतर्गत होने वाली पीडीए पंचायत को सफल बनाने के लिए भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। 

पीडीए पंचायत में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद ने किया। कार्यक्रम में हाजी असद अहमद, रिजवान रसूल, मोहम्मद अली, बलराम मौर्य, मायाराम यादव, इंद्रपाल यादव, अमृत राजपाल, बाबूराम गौड़, अनूप सिंह, दान बहादुर सिंह, रामजी पाल, ओपी पासवान, ललित यादव, जेपी यादव, सियाराम निषाद, छोटे लाल यादव, रक्षा राम यादव, पृथ्वीराज यादव, अजय वर्मा, गया प्रसाद यादव, अजीत पटेल, रामतेज यादव, तरजीत गौड़, अतुल यादव, रामस्वरूप फैजाबादी, राजेश पटेल, अखिलेश चतुर्वेदी, विद्या भूषण पासी, गोविंद विश्वकर्मा, कैलाश कोरी, राम बहादुर यादव, राकेश चौरसिया, फूल चंद यादव, राजेश यादव, विजय कुमार यादव, शिवकुमार फौजी, सीताराम यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व नेता गण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल