चौकीदार को 20 मिनट देरी से पहुंचे पर बंधक बनाकर पीटा!
देवरिया। अभिमन्यू चौरसिया पुत्र नन्दलाल चौरसिया के ईट भट्ठा उद्योग पर रात में चौकीदारी करते हैं प्रार्थी के पिता का चौकदारी का कार्य 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक रहता है।
प्रार्थी के पिता नन्दलाल चौरसिया दिनांक 18.05.2025 को समय करीब 10:20 Min पर चौकीदारी करने के लिए पहुँचे तो ईट भट्ठे उद्योग के मालिक देखते ही प्रार्थी को माँ-बहन की भद्दी-भद्दी गालिया देते हुए कहने लगे कि साले माघड़चचोद 20 मी० लेट क्यो आये हो तब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो इसी बात पर नाराज होकर प्रार्थी के पिता नन्दलाल चौरसिया को जान से मार देने की नियत से लात, मुक्का तथा लाठी, डण्डा ईट से मारने-पीटने लगे।
जिससे प्रार्थी के पिता के नाक और चेहरे पर काफी चोटे आई है। प्रार्थी के पिता जब बेहोश होकर गिर गये। तब प्रार्थी के पिता को मृत्यु समझकर बोरा में भरकर ईट उद्योग में डालने का प्रयास करने लगे। तब तक शोर पर आस-पास के तथा राहगीरों का आवाज सुनकर उपरोक्त लोग के पिता को छोड़कर भाग गये।
प्रार्थी के पिता को घटना में आई चोटो का डाक्टरी परीक्षण पुलिस अभिरक्षा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनी में कराया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य भटनी के डाक्टर प्रार्थी के पिता को गम्भीर स्थिति देखते हुए मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिये है जहाँ पर दवा इलाज एक्सरा तथा सी०टी० स्कैन हुआ काफी गम्भीर स्थिति बनी हुई है। प्रार्थी के पिता की कभी भी मृत्यु हो सकती है।
इस घटना को प्रार्थी के गाँव के बहुत से लोगो ने देखा इस तरह को कहीं भी मजदूर को पीता नहीं जाता है लेकिन मनमाड एट भट्ठा मालिक ने चौकीदार को ही बेरहमी से पीट-पीट कर लहू लोहान कर दिया
Comments
Post a Comment