बी टी एक्ट रद्द करने संबंधी अंतिम फ़ैसला 29 जुलाई 2025 को?

बोधगया से ख़ुश खबरी

  • सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई .. 
  • बी टी एक्ट रद्द करने संबंधी अंतिम फ़ैसला 29 जुलाई 2025 को ..

बारह साल पहले दायर की गई रिट की आज 16 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद यह फ़ैसला सुनाया..

हमारे एडवोकेट आनंद की सुनवाई के बाद जस्टिस दीपांकर और जस्टिस प्रसन्नदीप ने सरकारी वक़ील को फटकार लगाई कि इस मामले में इतनी देरी क्यों की गई?

अब बिना देरी किए 29 जुलाई 2025 को आख़िरी सुनवाई हो जाएगी जिसमें दोनों पक्षों को अपने अपने हलफ़नामे पेश करने हैं. हमे विश्व धरोहर बचाने के लिए यूनेस्को, केन्द्र व राज्य सरकार व सुप्रीम कोर्ट से संवाद करना है. 

देश दुनिया व क़ानून का माहौल हमारे पक्ष में है .सभी से आग्रह है कृपया शान्ती बनाए रखे.

सुप्रीम कोर्ट में बारह साल बाद आज 16 मई को सुनवाई हुई है और 29 जुलाई को अंतिम फ़ैसला आने वाला है. इसलिए तब तक हमारा पक्ष मज़बूत करने के लिए सारे प्रमाण पेश करना है. सामाजिक, प्रशासनिक, क़ानूनी पक्षों को मज़बूत करते हुए विजय हासिल करनी है.

ऐसे मुश्किल दौर में कृपया सभी संयम बरतें और बोधगया मुक्त कराने की मुहिम के भागीदार बने. ये सब बातें इतिहास में दर्ज होगी और आने वाली पीढ़ियां जानेगी कि हमने इस दौर में क्या भूमिका निभाई. आने वाला समय बुद्ध का है.

हम होंगे क़ामयाब, एक दिन 

होगी शांति चारों ओर,एक दिन

आपका संघर्ष व्यर्थ नही जाएगा

सभी का मंगल हो…सभी प्राणी सुखी हो -डॉ एम एल परिहार. पाली. जयपुर. 9414242059


Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल