सरकार अराजक तत्वों पर को दे रही शह, नही कर रही कोई कार्यवाही -शब्बीर अहमद खान

सपा सांसद रामजी लाल सुमन के ऊपर हमले को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी, लखनऊ के माध्यम से सौंपा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेष यादव जी के निर्देषानुसार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद (राज्यसभा) रामजी लाल सुमन को लगातार जान से मारने की धमकी, उनके आवास एवं काफिले पर हमले की घटना सहित प्रदेश में जारी है । 

समाज के उत्पीड़न की बढ़ रही घटनाओं में उत्तर प्रदेश  की लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ पार्टी के जिला कार्यालय 6 लाजपत राय भवन कैसरबाग, लखनऊ से जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ एवं जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान के नेतृत्व में पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता एकसाथ महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी, लखनऊ के माध्यम से सौंपा। 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद (राज्यसभा) रामजी लाल सुमन को लगातार जान से मारने की धमकी, उनके आवास एवं काफिले पर हमला किया गया, जिससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कई लोगों को गंभीर चोटें भी आईं। इस घटना के बाद भी सरकार द्वारा उन अराजक तत्वों पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी, जिससे यह स्पष्ट है कि उन्हें सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है। 
साथ ही आए दिन जनता के उत्पीड़न, हत्या, लूट, महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार और अराजकता की घटनाएं आम हो गयी हैं। 
अपराधियों के हौसले बढ़ जाने से कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सी0 एल0 वर्मा, पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव, अम्ब्रीष सिंह पुष्कर, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सभा जूही सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड सिद्धार्थ सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज यादव, फखरूल हसन चांद, प्रदेष सचिव त्रिवेणी प्रसाद पाल, विजय यादव, रंजीत यादव, राषिद अली,रामगोपाल यादव, वसी अहमद खान, सरोज यादव, रामसागर यादव, फैसल मकबूल खान, अकरम उर्फ बब्लू, प्रदेष अध्यक्ष मजूदर सभा धनीलाल श्रमिक, प्रदेष अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ कर्नल शरद शरन सिंह, प्रदेष अध्यक्ष छात्र सभा विनीत कुसवाहा, पूर्व मंत्री रामसिंह राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह यादव, अषोक यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्र सभा महेन्द्र कुमार यादव, पूर्व प्रत्याषी सोनू कनौजिया, राजबाला रावत, सलाउद्दीन ‘मुस्सन’ जिला उपाध्यक्ष टी0बी0 सिंह, इब्राहीम मंसूरी, बृजकिषोर मिश्रा, अनिल पासी, बचान सिंह यादव, ललिता राजपूत लोधी, अर्चना रावत, गुड्डू लोधी, जमालुद्दीन बेग ‘कल्लू’, सुनील गौतम, जिला सचिव मनोज कुमार यादव, सुजीत यादव, शैलेंद्र यादव टुल्लू, जिला प्रवक्ता रमेश सिंह ‘रवि’, ब्लाक प्रमुख चिनहट ऊषा सेन, नगर पंचायत अध्यक्ष बीकेटी गनेष रावत, प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक सभा अवधेश यादव, रामसमुझ रावत, विधानसभा अध्यक्ष उमाषंकर वर्मा, चन्द्रषेखर यादव, सोनीश कुमार मौर्या, अजय कुमार रावत, प्रवेश यादव, शिवकुमार रावत गांधी, जिला पंचायत सदस्य पन्ना लाल रावत, जीत बहादुर जीतू, जितेन्द्र यादव ‘गुड्डू’, अरूण रावत, महेश प्रसाद रावत, निहाल अहमद, कैप्टन यादव, पूर्व जिला पंचातय सदस्य सूर्यभान यादव, सुशील यादव ‘गुड्डू’, यूथ फ्रन्टल अध्यक्ष शषिलेन्द्र यादव, सालिम काकोरी, षिवकुमार टाइगर, ओम कुमार लोधी, हारून अजीज, प्रेमलता यादव, ज्ञानेन्द्र कुमार ‘ज्ञानू’, दिवाकर यादव, विजय कुमार यादव, अंजनी प्रकाश यादव, मनोज कुमार पाल, दिलीप पासवान, अधिवक्ता रामनाथ रावत, जी0एच0 जैदी, रईश अहमद, नन्द किशोर यादव, विजयश्री गौतम, बीना रावत, मतीन सिद्दीकी, पार्षद ममता रावत, सुनील रावत, केशव रावत, सनी रावत, राजेश रावत, आशा यादव, कुमुदिनी, लक्ष्मी यादव, सरिता यादव, सुहागवती, नईमुद्दीन, राजू यादव, मोईन खान, अनवर अंसारी, फिरोज खान, शगीर अहमद ‘अंगूर’, मुलायम सिंह यादव, संग्राम सिंह यादव, शिवम यादव गोलू एवं विकास यादव के साथ सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल