माताओं के प्रति बच्चों का असीम प्रेम मातृ दिवस

स्कूल में मदर्स डे के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित की गई.

Vashishth Maurya 

देवरिया। आरडीबी  सीनियर सेकेंडरी स्कूल  में मदर्स डे मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने अपने माता पिता को उपहार भेट कर आशीर्वाद लिया। स्कूल में मदर्स डे के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित की गई। 

जिसमें अभिभावक के तौर पर मातृ शक्तियों को आमंत्रित किया गया। माताओं ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत संस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। सभी छात्राओं ने भी अपनी माताओं के साथ कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। 

इस स्वर्णिम मातृ दिवस का शुभारंभ सभी छात्राओं व मातृ शक्तियों के आगमन से हुआ। उसके बाद सभी मम्मियों को स्वागत करने के साथ उन पलों को कैमरे में कैद कर उनको मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान माताओं ने अनेक गेम्स खेले जैसे डांस करना, गीत गाना, आँख-मिचोली खेलना, रेम्प वॉक करना, कविता सुनाना आदि के साथ-साथ अपने विचार भी व्यक्त किये। 

माताओं के प्रति बच्चों का असीम प्रेम देखते ही झलक रहा था। सभी बच्चों ने अपनी माताओं को उपहार स्वरुप चॉकलेट, ग्रीटिंग्स, पुष्प, आदि उपहार भेट किये। इसके आलावा बच्चों ने भी अपनी मम्मियों के लिए डांस कर अपने प्रेम को व्यक्त किया। साथ ही प्रत्येक क्रीड़ाओं में अपनी माता का साथ भी दिया। 

कभी डांस में, कभी रेम्प वॉक पर, कभी पूल में, कभी आंख मिचौली में। इतना ही नहीं बच्चों ने अपनी कविता व भाषणों के माध्यम से अपनी माताओं के प्रति अपनी भावनाओं को भी प्रकट किया। इसके बाद प्रत्येक क्रीडाओ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मातृ शक्तियों को उपहार प्रदान किए। 

इस अवसर प्रबंधक  राधेश्याम कुशवाहा  अध्यापिका  सभी अध्यापक गण मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल