अप्प दीपो भव"के सिद्धांतों से ही समाज को प्रकाशित किया जा सकता

  • तथागत बुद्ध के विचार आज की वर्तमान परिस्थितियोँ में भी यथार्थता एवं मौलिकता से परिपूर्ण हैं.
  • आपके "अप्प दीपो भव"के सिद्धांतों से ही स्वयं को व समाज को प्रकाशित किया जा सकता है. 
Ravi Maurya

अयोध्या. उक्त उद्गार आज यहां सहादतगंज अयोध्या स्थित डॉo राम केवल जी के आवास पर बुद्ध जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त करते हुए हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉo सम्राट अशोक मौर्य ने कहा कि हमें तथागत के वैज्ञानिक विचारों से समाज को परिवर्तित करने का संकल्प लेना होगा तभी देश और दुनिया में भारत की ख्याति एक विश्व गुरु के रूप में पुनर्स्थापित होगी.

उक्त अवसर पर श्रीमती उषा देवी "साहित्य सम्राट" पत्रिका की प्रबंध सम्पादक आचार्य शशि मौर्य, रिंकू, राष्ट्र कुँवर मौर्य आदि ने तथा गत के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल