मानकों पर खरा न उतरने वाली दो दर्जन से अधिक बसों का कटा चलान

देवरिया। उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त के निर्देश पर देवरिया जिले में अनधिकृत यात्री वाहनों के खिलाफ 15 मई से शुरू हुआ सघन जांच अभियान जोरों पर है। परिवहन विभाग, पुलिस और परिवहन निगम की संयुक्त टीम ने जिले के प्रमुख स्थानों पर कार्रवाई तेज कर दी है।

एसएसबीएल स्कूल, सुभाष चौराहा, भटवलिया चौराहा, सोनूघाट चौराहा और रूद्रपुर मोड़ जैसे इलाकों में चलाए गए इस अभियान में यात्री बसों की सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता और वैध परमिट की गहन जांच की गई। 

मानकों पर खरा न उतरने वाली दो दर्जन से अधिक बसों का चालान किया गया। वाहन स्वामियों और चालकों को चेतावनी दी गई कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर भविष्य में और सख्त कार्रवाई होगी। 

टीम ने बसों के अंदर जाकर फायर सिलेंडर की उपलब्धता और वैधता की भी पड़ताल की। अभियान के तहत 4 बसों और 6 अन्य यात्री वाहनों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

इस अभियान में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आशुतोष शुक्ला, यात्रीकर अधिकारी अनिल तिवारी, टीएसआई गुलाब सिंह, परिवहन निगम के अधिकारी और प्रवर्तन कर्मी शामिल रहे। 

परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल