डॉक्टर डेथ के नाम से कुख्यात देवेंद्र शर्मा राजस्थान के दौसा से गिरफ्तार

  • दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली.
  • आश्रम में पुजारी बनकर रह रहा था. 
साल 1994 से 2004 के बीच 125 लोगों की गलत तरह से किडनी ट्रांसप्लांट कराई. 21 ट्रक–टैक्सी ड्राइवरों के मर्डर करके कासगंज (UP) में मगरमच्छ वाली हजारा नहर में फेंके. 
दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा की अदालतों ने 7 मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई थी. 
साल 2023 में जेल से 2 महीने की पैरोल पर बाहर आया, तब से फरार था.

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल