वैज्ञानिक तरीके से उर्वरकों का प्रयोग कर बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकें -सुभाष मौर्य

देवरिया। उप निदेशक कृषि  सुभाष मौर्य ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत "नेशनल प्रोजेक्ट ऑन सॉइल हेल्थ एंड फर्टिलिटी" कार्यक्रम (वर्ष 2025-26) का शुभारंभ हो चुका है। 

इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद देवरिया में इस वर्ष भी पूर्व वर्षों की भांति कुल 32,000 मृदा नमूने एकत्र किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद के 16 विकास खंडों में प्रत्येक खंड से 20 ग्रामों का चयन किया गया है। 

चयनित ग्रामों में कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों एवं कृषि सखियों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम से 100 कृषकों का चयन कर उनके खेतों से मृदा नमूने एकत्र किए जा रहे हैं। 

इन नमूनों का विश्लेषण प्रयोगशाला में किया जाएगा, जिसके आधार पर कुल 32,000 मृदा स्वास्थ्य कार्ड निःशुल्क वितरित किए जाएंगे।  

इस कार्यक्रम के तहत 70 प्रतिशत मृदा नमूने खरीफ सत्र में तथा शेष 30 प्रतिशत नमूने रबी सत्र में एकत्र किए जाएंगे। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से कृषकों को उनके खेत की मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों की जानकारी दी जाएगी, जिससे वे वैज्ञानिक तरीके से उर्वरकों का प्रयोग कर बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकें। 

जनपद के सभी कृषकों से अपील की गई है कि वे अपने ग्राम में मृदा नमूना संग्रहण हेतु विभागीय कर्मचारियों एवं कृषि सखियों का सहयोग करें तथा अपने खेत की मिट्टी की जांच निःशुल्क अवश्य कराएं। इससे न केवल उन्हें मृदा स्वास्थ्य कार्ड समय पर प्राप्त होगा, बल्कि वे उसकी मदद से उर्वरकों का समुचित प्रयोग कर अधिक उपज प्राप्त कर सकेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल