अयोध्या में अवैध खनन का बेलगाम महोत्सव

जेसीबी-पोकलैंड नाच रहे, चौकियां मूकदर्शक, 
अब मामला जाएगा हाई कोर्ट-सुप्रीम कोर्ट!

अयोध्या। अयोध्या में इन दिनों अवैध खनन का महाअभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है। जेसीबी, पोकलैंड और डंपर दिन-रात गर्जना कर रहे हैं, मानो कानून की ध्वनि कहीं खो गई हो। 

चौकियों की भूमिका इतनी सतर्क और सूक्ष्म हो चुकी है कि छापेमारी की भनक मिलते ही मशीनें गायब और ड्राइवर लापता हो जाते हैं।

सूत्रों की मानें तो अब तक जो भी वीडियो और साक्ष्य उच्च अधिकारियों को सौंपे गए, वो या तो दबा दिए गए या नज़रअंदाज़ कर दिए गए। 

अब न कोई वीडियो दिया जाएगा, न कोई गवाही—क्योंकि परिणाम शून्य रहा है। जनता का स्पष्ट मत है कि अब यह पूरा मामला हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की चौखट तक जाएगा।

लोग सवाल उठा रहे हैं—पवित्र अयोध्या में यह अवैध खनन का खुला खेल आखिर कब तक चलेगा? इसकी ढाल बनी व्यवस्थाओं की जवाबदेही कब तय होगी?

सूत्र बताते हैं कि लोग कहते हैं—समय लगेगा, चाहे दो साल, चार साल या पाँच साल... लेकिन न्याय जरूर होगा। क्योंकि जनता को अब भी पूरा विश्वास है कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से जवाब ज़रूर आएगा। अब चुप्पी नहीं, अब इंतज़ार नहीं—अब न्याय की सीधी दस्तक होगी।

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल