समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो रहे!

समर कैंप के तीसरे दिन बीईओ व जिला समन्वयक ने विद्यालयों का किया निरीक्षण
वशिष्ठ मौर्य
देवरिया। बेसिक शिक्षा विभाग देवरिया के तत्वावधान में आयोजित समर कैंप के तीसरे दिन खंड शिक्षा अधिकारी बरहज राज किशोर सिंह एवं जिला समन्वयक ज्ञानेंद्र सिंह ने कंपोजिट विद्यालय डेईडीहा तथा कंपोजिट विद्यालय महेन का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान सबसे पहले खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिंह कंपोजिट विद्यालय डेईडीहा पहुंचे, जहां बच्चों ने योग, रंगोली निर्माण, नृत्य कला, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, शतरंज और लूडो जैसी विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक ने स्वयं बच्चों के साथ बैडमिंटन व लूडो खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।

इस अवसर पर बच्चों को नाश्ते में हलवा वितरित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सहित राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित आदित्य नारायण गुप्ता, दीपक जायसवाल, हेमंत शुक्ला, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, समस्त शिक्षण स्टाफ, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

इसके पश्चात दोनों अधिकारियों ने पीएम श्री विद्यालय महेन में आयोजित समर कैंप का भी निरीक्षण किया। यहां भी बच्चों ने क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, योग, कैरम बोर्ड और लूडो आदि खेलों में बढ़-चढ़कर भागीदारी की। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को प्रतिदिन कुछ नया सीखने और करने के लिए प्रेरित किया।

शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के समस्त उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में 21 मई से 10 जून तक प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल