संगठन से ही किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना संभव -ज्ञान प्रकाश मौर्य

  • संगठन का  मजबूत होना ही राजनीति की पहली सीढ़ी -ज्ञान प्रकाश मौर्य
  • जाप पार्टी की विचारधारा आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे हमारे कार्यकर्ता -प्रहलाद मौर्य
  • जन अधिकार पार्टी की समीक्षा बैठक में संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा 
बलराम मौर्य
अयोध्या. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार समीक्षा बैठक का अयोध्या जनपद में विनायक गेस्ट हाउस अयोध्या में किया गया.  
जिसमे अयोध्या जिले को कार्यकारिणी को नई दिशा और संगठन को मजबूत करने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.  
जिसमें मुख्य अतिथि  राष्ट्रीय महासचिव एव पूर्व सूचना आयुक्त ज्ञान प्रकाश मौर्य,  विशिष्ट अतिथि प्रहलाद मौर्य, पंकज मौर्य, विनय मौर्य, प्रभु नाथ मौर्य विनय कुमार मौर्य, विकास मौर्य, देवकी नन्दन मौर्य, ने संबोधित किया.
मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश मौर्य ने कहा कि संगठन का  मजबूत होना ही राजनीति की पहली सीढ़ी है. संगठन से ही किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना संभव है. 
शासन सत्ता के लिए भागीदारी होनी बहुत आवश्यक है. 
सभी समाज को साथ लेकर चलने की जरूरत है. कार्य के प्रति जुनून होना चाहिए तथा  कार्य करने के लिए घर, बूथ, विधान सभा, जिला आदि के कार्यकर्ताओं से मिलकर काम करेगे तभी अपना मान सम्मान के साथ पार्टी भी आगे बढ़ेगी. अयोध्या से जन अधिकार पार्टी   का पताका पूरे भारत में फहराये. 
विशिष्ट अतिथि प्रहलाद मौर्य ने कहा कि मंडल के कार्यकारणी के सहयोग से जिले की कमेटी का विस्तार होगा तभी पार्टी की विचारधारा आगे बढ़ाने का कार्य करेगी.
एक जिले में दो दिन का कार्यक्रम लगे.  समय का मैनेजमेंट करने की जरूरत है. अपने कार्य के साथ पार्टी का कार्य भी कर सकते है. 07 मई को बाबूजी के जन्मदिन को जश्न से मनाया जाय.
पंकज मौर्य ने कहा कि संगठन की समय समय पर बैठक का न होने से एक दूरी बढ़ गया है जिसको कमेटी गठित कर काम किया जाय, ताकि आने वाले चुनाव में पार्टी आगे बढे. विकास मौर्य ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने उत्तर दायित्व को समझे और पार्टी विचारधारा को आगे बढ़ाएं. 
विनय कुमार मौर्य ने कहा कि  पार्टी के कार्य को सभी लोगों की जिम्मेदारी है किसी व्यक्ति की नही. देवकी नन्दन मौर्य ने कहा कि संगठन के लिए जिला कमेटी की सक्रियता का होना आवश्यक होता है. 
सम्पूर्ण जिले के कार्यकर्ता सक्रिय हो. संगठन के मूलभूत ढाँचे को बढ़ाने से पार्टी का करवा बढ़ेगा.
आशीष मौर्य ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के बेड़े को उठाने वाले कार्यकर्ताओं को सत्ता तक पहुँचने के लिए कार्य करना होगा. नई सोच के साथ जन अधिकार पार्टी से युवा जुड़ रहा है. 
सरकार की नीति पर तंज कसा. रामजीत मौर्य मिस्टर सफ़ेदी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के साथ महीने में एक या दो बैठक का आयोजन होना चाहिए.
कन्हैया लाल मौर्य मास्टर साहब ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी के प्रति समर्पण, महीने दो महीने में कार्यकर्ताओं को मिलना अति आवश्यक होता है. बाबूराम मौर्य जिला सलाहकार अयोध्या ने कहा कि पार्टी को आगे ले जाने के लिए ज़्यादा सक्रिय होना पड़ेगा. 
आने वाले चुनाव में अधिकतम मेहनत करने आवश्यकता है. प्रभु नाथ मौर्य ने कहा कि पदाधिकारी की नियुक्ति ही प्राथमिकता अपनी अपनी जिम्मेदारी को निभाये.
जो कार्यकर्ता फील्ड में कार्य कर रहा है उसको आर्थिक रूप से मजबूत करने का प्रयास करे. शासन सत्ता के लिए एकजुट होने की जरूरत है. समीक्षा बैठक का समापन डॉ राजेश कुमार प्रजापति ने किया और कहा जहाँ से हमारे भविष्य का निर्माण होता है वहा से हम दूर होते जा रहे है. 
सत्ता को पुन लाने की जरूरत है. 
इस अवसर पर देवकी नन्दन मौर्य, राजेन्द्र पाल, बलराम मौर्य, बब्बन कुमार यादव, सन्दीप कुमार मौर्य, अध्यक्ष महेश कुमार, दिलीप मौर्या, कन्हैया लाल मौर्य मास्टर साहब,  डॉ बाबुराम मौर्य, हरिओम मौर्य, शिव कुमार मौर्य, प्रेम चन्द्र मौर्य, दुर्गेश कुमार, रितेश गुप्ता, संजीव सोनी, संजय देवी मौर्या, राजेशकुमार प्रजापति जिला प्रभारी रितेश प्रजापति, दिलशाद अहमद जिला उपाध्यक्ष संजय देवी मौर्या जिलाध्यक्ष गहिला प्रकोष्ठ शिव कुमारी मौर्या, शिवम मौर्य, सीमा मौर्य सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे.

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल