भाजपा सरकार में चरम पर है महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार -पारसनाथ यादव
अयोध्या । समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर सपा युवजन सभा की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी विधान सभा कमेटी, ब्लाक कमेटी, नगर कमेटी के गठन को लेकर चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा सरकार में मंहगाई एवं बेरोजगारी बढ़ गई है। नौजवानों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रखते हुए अखिलेश यादव को उ0प्र0 का मुख्यमंत्री बनाने के लिए संगठन को पूरी मजबूती के साथ काम करना होगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए युवजन सभा जिला अध्यक्ष जयसिंह यादव ने कहा कि सभी विधान सभा अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष अपनी-अपनी कमेटी शीघ्र गठित कर लें तथा जिनकी कमेटी पूर्व में गठित है। उनकी सक्रियता की जांच करके कमेटी जिला पर जमा करा दें। साथ ही साथ सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पी0डी0ए0 पंचायत का आयोजन करके समाजवादी पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करें। । सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि बैठक को समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, युवजन सभा जिला उपाध्यक्ष अतुल यादव ने सम्बोधित किया। बैठक में आयुषमान सिंह, विरेन्द्र यादव, प्रदीप कुमार, शोएब खान, सुजीत यादव, बब्लू बीडीसी, भानू प्रताप, हरिनाथ सिंह यादव, सुशील यादव, अमन आर्या, अरूण कुमार, अजय रावत अज्जू, आशीष आर्या, गनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment