सरवन नगर बना नशेबाजों का अड्डा?

  • महिलाओं का सड़कों पर निकलना हुआ मुश्किल..
  • सरवन नगर बना नशेबाजों का अड्डा..
शिवांश पाण्डेय

लखनऊ। राजधानी के बिजनौर रोड स्थित सरवन नगर इलाके में इन दिनों नशेबाजों का आतंक तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, हर गली-नुक्कड़ पर नशे की लत में डूबे लोग खुलेआम ताड़ी पीते दिखाई देते हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि यह इलाका अब नशेबाजों का अड्डा बनता जा रहा है।

सूत्रों की मानें तो क्षेत्र में ताड़ी बेचने वालों का नेटवर्क सक्रिय है, और इनके इर्द-गिर्द नशे के आदी लोगों की भीड़ जुटी रहती है। 

इन जमावड़ों से क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं। राह चलती महिलाओं और लड़कियों को अपमानजनक टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है, जिससे उनके लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस मुद्दे को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। 

लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द ताड़ी की अवैध बिक्री पर रोक लगाई जाए और इलाके को नशामुक्त बनाया जाए।

यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो यह इलाका धीरे-धीरे अपराध का केंद्र बन सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल