उन्नाव में जुमे की नमाज़ के बाद मस्जिदों से की गई देश की कामयाबी के लिए दुआ
धीरज तिवारी
उन्नाव। जहां हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को लेकर उन्नाव की मस्जिदों से जुमे की नमाज़ के बाद देश की कामयाबी के लिए दुआ की गई। मस्जिद के इमाम के साथ पीछे नमाज़ पढ़ने वाले नमाज़ियों ने हाथ उठा कर अल्लाह से दुआ की है।
उन्नाव शहर क़ाज़ी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने अपने बयान में कहा है कि हम हर मोड़ पर देश की सेना के साथ है अगर ज़रूरत पड़ेगी तो देश का हर एक नागरिक देश के लिए अपनी कुर्बानी देने के लिए तैयार है।
मौलाना ने पहलगाम हमले पर कहा कि हिंदुस्तान की सेना पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे जिस तरह हिंदुस्तान के 27 लोग बेगुनाह मारे गए है उसी तरह हिंदुस्तान भी पाकिस्तान को जवाब दे ताकि पहलगाम वाला वाकिया पाकिस्तान दोबारा करने की न सोच सके।मौलाना निसार अहमद मिस्बाही शहर क़ाज़ी उन्नाव मौलाना ने कहा कि देश को जैसी भी ज़रूरत पड़ेगी हम अपने देश के लिए हर तरीके से उसके साथ खड़े है।
Comments
Post a Comment