नगर निगम कर्मचारी के साथ जातिगत अपमान और मारपीट

नगर निगम कर्मचारी के साथ जातिगत अपमान और मारपीट, थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार..

राष्ट्र की बात संवाददाता 

लखनऊ।  राजधानी लखनऊ से एक गंभीर मामला सामने आया है जहाँ नगर निगम में कार्यरत एक कर्मचारी के साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि उसे जातिसूचक गालियाँ देकर अपमानित भी किया गया। 

पीड़ित गिरीशकांत पुत्र स्वर्गीय देवी दयाल, जो कि उद्यान विभाग नगर निगम लखनऊ (इंटरझोन पार्क सेक्टर फॉर्म) में माली के पद पर कार्यरत हैं, ने थाना कृष्णा नगर में इस मामले की तहरीर देकर न्याय की मांग की है। पीड़ित के अनुसार, घटना आज सुबह कार्यस्थल पर उस समय घटी जब प्रभारी माली राजेन्द्र प्रसाद यादव और उनके लड़के मोहित यादव मौके पर पहुँचे और पानी भरवाने को कहा। 

जब गिरीशकांत ने इस कार्य को करने से मना किया, तो आरोपियों ने पहले गाली-गलौज शुरू की और फिर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। गिरीशकांत का आरोप है कि उन्हें लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। गिरीशकांत ने अपनी लिखित शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि यह हमला पूर्व नियोजित प्रतीत होता है और इसका उद्देश्य मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उनका मनोबल तोड़ना था। थाना कृष्णा नगर में दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों की गहन जांच के बाद दोषियों पर उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। 

यह मामला न सिर्फ एक कर्मचारी की गरिमा से जुड़ा है बल्कि यह जातीय भेदभाव जैसे गंभीर मुद्दे को भी उजागर करता है, जिसे समाज में जड़ से खत्म करना अत्यंत आवश्यक है। 

“राष्ट्र की बात” इस प्रकार की घटनाओं की कड़ी निंदा करता है और प्रशासन से मांग करता है कि दोषियों पर शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल