..पर मैं तो आज भी वही हूं!?
- मेरा राशि का नाम इंजीनियर लाल था..
- मेरी चचेरी बहन इंजीरियर लाल कहती थी..
- ममेरी बहन इंदिरियन लाल कहती थी..
- मामीजी सीधे इंडियन लाल कहती थी..
- पढ़ने गया तो स्कूल में कमलेश लिखवाया..
तिलक लगाकर स्कूल जाता था तो मोलबी साहब मुझे पुजारी कहते थे। हाईस्कूल में गांधी जी का रोल किया तो उस समय के सहपाठी और अध्यापक मुझे गांधी जी कहकर पुकारते थे।
मेरी प्रेमिका मुझे प्यार से कम्मो कहती थी। साहित्य जगत में लोग मुझे मृदु जी के नाम से जानते हैं। मेरे कवि शिष्य मुझे गुरु जी कहकर संबोधित करते हैं तो क्या मैं बदलता रहा पर मैं तो आज भी वही हूं।
इसी तरह भारतीय ऋषियो द्वारा निर्मित और विकसित धर्म के नाम समय समय पर परिवर्तित होते रहे पर धर्म तो वहीं है. उसे हिंदू धर्म, ब्राह्मण धर्म, वैदिक धर्म, आर्य धर्म या सनातन धर्म कुछ भी कहो।
Comments
Post a Comment