जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर व गांव-गांव पहुंचाने का कार्य करे कार्यकर्ता -जयसिंह ‘जयन्त

समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर व गांव-गांव पहुंचाने का कार्य करे कार्यकर्ता -जयसिंह ‘जयन्त’

पीडीए की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने के लिए हुई मासिक बैठक-शब्बीर अहमद खान

मनोज मौर्य

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ पर मासिक बैठक आहूत की गयी। 

बैठक की अध्यक्ष जिला अध्यक्षता जयसिंह ‘जयन्त’ ने की। बैठक का संचालन जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने किया।  बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराए साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रदेश में 27 जनवरी 2025 से चल रहे पी0डी0ए0 पंचायत कार्यक्रमों में प्रदेश पदाधिकारियों को अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये। जिससे पी0डी0ए0 पंचायत कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को घर-घर, गांव-गांव पहुंचाया जा सके एवं आगामी स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में मुख्य रूप से सांसद आर के चौधरी पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, गोमती यादव, पूर्व एमएलसी कांति सिंह प्रदेश सचिव राशिद अली, विजय सिंह यादव, त्रिवेदी प्रसाद पाल, चौधरी ज्ञान सिंह, रंजीत यादव, वीर बहादुर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रूप नारायण यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सोनू कनौजिया, राजबाला रावत, वरिष्ठ नेता भरत यादव, हरिशंकर यादव, मोहन यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव, जिला उपाध्यक्ष/ जिला निर्वाचन प्रभारी टी0बी0 सिंह, नवनीत सिंह, बचान सिंह यादव, अनिल पासी, वीरेंद्र सिंह यादव, इब्राहीम मंसूरी, राम नरेश पाल, आदिल इदरीस, अर्चना रावत, अरविंद कुमार गौतम, अजमेर सिंह यादव, जमालुद्दीन बेग, रितु अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष इश्तियाक अहमद, जिला मीडिया प्रभारी रमेश सिंह रवि, राष्ट्रीय सचिव यूथ बिग्रेड आर0पी0 यादव ‘दिलीप’, विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा, चंद्रशेखर यादव, सोनीश कुमार मौर्या, मायाराम वर्मा, विजयश्री गौतम, प्रदेश सचिव युवजन सभा विजय यादव, जिला सचिव सतेन्द्र रावत, ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह, ज्ञान प्रकाश लोधी, विजय यादव, बाल कृष्ण पाल, रामलखन यादव, राजकमल, बेचालाल यादव, मोइनुद्दीन बेग, मोहनलाल रावत, मुलायम सिंह यादव, रामनाथ रावत, कमर अहमद खान, ओम प्रकाश दिवाकर, सगीर अहमद, राम किशोर “जग्गी”, यशवीर लोधी, लालबहादुर सविता, रामसमुझ रावत, तानसेन यादव, रंजीत यादव, महिला सभा जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष शशिलेन्द्र यादव, यूथ  ब्रिगेड ज़िलाध्यक्ष सालिम काकोरी, शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष हारून अजीज, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव “गुड्डन”, प्रदेश सचिव युवजन सभा मोईन खान, अनवर अंसारी, पूर्व पार्षद प्रत्याशी गोविन्द यादव, जिला पंचायत सदस्य पन्ना लाल रावत, त्रिभुवन सिंह यादव, पवन कुमार यादव, विमल लोधी, सर्वजीत यादव, जोन प्रभारी मनीष यादव, धर्मवीर पासवान, राम मिलन यादव, केशव प्रसाद, अमर सिंह लोधी, मनोज यादव, आकाश रावत, मो० जैद, शिवम यादव ‘गोलू’ के साथ शब्बीर अहमद खान जिला महासचिव व अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल