लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड के पटल पर आयोजित अवधी कार्यक्रम "परपंचु"

सीतापुर (बिसवां) जनपद के नामचीन कवि राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय मंत्री साहित्य भूषण कमलेश मौर्य मृदु ने लखनऊ कनेक्शन वर्ल्डवाइड के पटल पर आयोजित अवधी कार्यक्रम " परपंचु" में भाग लेकर तहलका मचा दिया। अवधी भाषा को जन-जन तक पहुंचाने व विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से इस पटल की स्थापना की गई है। इसमें साहित्य भूषण कमलेश मौर्य मृदु को मुख्य अतिथि व अयोध्या से गायिका किरन तिवारी रेनू को विशिष्ट अतिथि के नाते आमंत्रित किया गया था। 

कार्यक्रम का संचालन लखनऊ विश्वविद्यालय की आंग्ल भाषा की व्याख्याता श्रीमती डा. शोभा बाजपेई ने किया व कार्यक्रम समन्वयक नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने सभी का स्वागत किया व आभार प्रकट किया। 

कमलेश मौर्य मृदु ने अपने अवधी भाषा के छंद व लोकगीत सुनाकर देश विदेश से आनलाइन जुड़े श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम का आह्वान करते हुए कहा...

  • अक्षय-तृतीया पर पुकारति हैं भक्त हे परशुराम फिरि आप आइ जाव।
  • आतताइयन क्यार बध आप इक्कीस बार किहेव वहै तेजु फिरते देखाय जाव।
  • आतंकवादिन जेहादिन फसादिन की गरदनन पर आप फरसा चलाया जाव।
  • गजवाये हिंद क्यार सपना जो देखि रहे उनका बहत्तरि हूरन ये मिलवाय जाव।।

इसी क्रम में किरन पांडे रेनू ने देवी गीत पचरा,विवाह, सोहर आदि लोकगीत सुनाकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल