विद्यालय भले बंद हो रहा पर शिक्षा नहीं -कमलेश मौर्य मृदु
vinod kumar kushwaha
सीतापुर (बिसवां)। हम पढ़ लिखकर आगे बढ़ें और बड़े होकर अपने देश को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभायें। यह विचार बाबा छोटेलाल बाल विद्यालय के प्रबंधक, राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय मंत्री साहित्य भूषण कमलेश मौर्य मृदु ने व्यक्त किए। वे विद्यालय परिसर में बच्चों को परीक्षा परिणाम वितरण के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विद्यालय भले बंद हो रहा पर शिक्षा नहीं। ग्रीष्मकालीन अवकाश में सभी बच्चे कोर्स किताबी शिक्षा के स्थान पर महापुरुषों की जीवनी पढ़ें, अच्छी प्रेरक कहानियां पढ़ें व अपने आसपास की वस्तुओं वनस्पतियों का अध्ययन करें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा लतीफ अहमद ने पढ़ने बढ़ने व अपने परिवार व गांव का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने सभी बच्चों को टाफी पेन्सिल रबर व कापी देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने अतिथियों का स्वागत किया तथा सह व्यवस्थापक रामनरेश मौर्य पुजारी ने आभार प्रकट किया।
Comments
Post a Comment