बिजली संविदा कर्मियों की जारी हड़ताल

72 से घंटे का कार्य बहिष्कार के साथ..
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एवं इसके सहयोगी निगमों द्वारा अपने स्वयं के आदेश का उलंघन करा कर लगभग 45 प्रतिशत बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों कि छंटनी करने किया जा रहा है, 55 वर्ष का हवाला देकर कर्मचारियों को कार्य से हटाया जा रहा है, कार्य के अनुरूप अनुबंध नहीं किया जा रहा है, वेतन भुगतान में भेदभाव किया जा रहा है, मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस नहीं लिया जा रहा है। 


हटाए गए कर्मचारियों के बकाए वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, ई पी एफ घोटाले कि जांच नही कराई जा रही है, घायल कर्मचारियों का कैशलैस इलाज नहीं कराया जा रहा है आदि के कारण उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ द्वारा 20 मई 2025 के ए पाली से 72 घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू किया गया जो आज दूसरे दिन भी जारी है। 
कर्मचारियों द्वारा प्रदेश के भिन्न-भिन्न जनपदों में जिला मुख्यालयो पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
लखनऊ जनपद में बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार कर ईको गार्डेन आलमबाग लखनऊ मे धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से अमेठी, निगोहां पूरन, उतरेठिया, सरोसा गेहरु, समेसी, बसंत कुंज आदि क्षेत्रों में बिजली कि समस्या बनी हुई है जिसकी वजह से आम जनमानस दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए संगठन को खेद है

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल