जनकल्याणकारी नीतियों को गांव-गांव, घर-घर पहुंचाया जाये!

पी0डी0ए0 के पंचायत कार्यक्रमों को लेकर  पदाधिकारियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाये -शब्बीर अहमद खान

मनोज मौर्य

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ पर फ्रन्टल संगठनों की मासिक बैठक आहूत की गयी। 

बैठक में जिला अध्यक्ष जयसिंह 'जयंत' एवं जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान उपस्थित रहे। बैठक का संचालन युवा नेता आकाश रावत ने किया।  

बैठक में उपस्थित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश उत्तर प्रदेश में 27 जनवरी 2025 से चल रहे पी0डी0ए0 पंचायत कार्यक्रमों में सभी फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाये और पी0डी0ए0 पंचायत कार्यक्रमों  के माध्यम से पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों को गांव-गांव, घर-घर पहुंचाया जाये। 

साथ ही प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारी 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में बढ़ाने पर जोर दें। आगामी स्नातक एम0एल0सी0 चुनाव को लेकर भी चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष टी0बी0 सिंह, अनिल पासी, जिला कोषाध्यक्ष इश्तियाक अहमद,  वरिष्ठ नेता भरत यादव, मायाराम वर्मा, बीकेटी चेयरमेन गनेश रावत, महिला सभा जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष अंजनी प्रकाश यादव, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष सालिम काकोरी, छात्र सभा जिलाध्यक्ष ओम कुमार लोधी, एड0 सुशील कुमार सिंह, सुनीता यादव, ममता रावत, लक्ष्मी यादव, मो0 मोईन, हिमांशू राजपूत, दीपांशू यादव, डाॅ0 प्रीती यादव, विमला रावत, मो0 एजाज, नीलिमा कुमारी, अधिवक्ता विमलेश कुमार यादव, राजेश कुमार यादव, अजीत सिंह, अतुल कुमार यादव, राजू रावत, अमिताभ चन्द्र यादव, नौनिहाल वर्मा, शैलेन्द्र कुमार, रूपराज रावत, राजेन्द्र प्रसाद, अरूण कुमार यादव, रणविजय चौधरी, श्याम लाल यादव, कुलदीप रावत, सुमित राजभर, विशाल गौतम, ज्ञानेन्द्र यादव एवं सूर्यसेन त्यागी के साथ प्रकोष्ठों के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल