नालियों को हर हाल में अतिक्रमण मुक्त कराएं- सुरेश खन्ना
लखनऊ। प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सफाई व्यवस्था के संबंध में किया औचक निरीक्षण।
मोहल्लो में मिली गंदगी एवं चोक नालियों पर नाराजगी जाहिर की एवं संबंधित अधिकारियों को लगाई फटकार।
जोन-1 के जोनल अधिकारी एवं जोन-पांच के सफाई निरीक्षक (एस.एफ.आई ) का दो-दो दिन का वेतन काटने के निर्देश।
खुले पड़े प्लाटों के स्वामियों को नोटिस देकर उनसे उनकी बाउंड्री वॉल कराई जाए- सुरेश खन्ना
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त डॉ0 अरविंद कुमार राव एवं ललित कुमार मौजूद रहे।
स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र सहित नगर निगम लखनऊ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment