दो दिनों से लटक रहा, दवा वितरण कक्ष में ताला
मरीज हो रहे परेशान..
Ravi Maurya
अयोध्या। जिला चिकित्सालय के नई बिल्डिंग में स्थापित दवा वितरण कक्ष में लगातार दो दिनों से लटक रहा ताला मरीज हो रहे परेशान अस्पताल प्रशासन की लापरवाही आ रही सामने दवा वितरण कक्ष पर नहीं चश्मा है कोई नोटिस ।
मरीज दवा लेने के लिए हो रहे परेशान, जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में स्थित दवा वितरण कच्छ में ताला बंद होने के चलते आंख, नाक, कान, गला रोगियों के डॉक्टरों द्वारा लिखी जा रही दवाइयां के लिए मरीजों को हो रही काफी परेशानी।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ए के सिन्हा से बात करने पर नहीं मिला स्पष्ट जवाब, प्रभारी ने बताया चाभी लेकर गायब है दवा वितरक इसीलिए नहीं खुल पाया दवा वितरण कक्ष का ताला।
Comments
Post a Comment