100 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण किया हो?
जीवन का सबसे बड़ा आश्चर्य
हेमन्त कुशवाहा
जीवन का सबसे बड़ा आश्चर्य यह कि इस धरती पर ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसको इस मानव समाज ने 100 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण किया हो, उसे पास किया हो भले ही उसने अपना पूरा जीवन दूसरों के हितों व कार्यों के लिए खत्म कर दिया हो जिसको इतिहास में दर्ज सामाजिक सुधारकों को पढ़कर बेहतर समझा जा सकता है जिन पर कहीं ना कहीं कोई ना कोई टिप्पणी उनके व्यक्तित्व पर अंकित जरूर है ठीक इसी प्रकार एक बुरे से बुरे घृणित व पाशविक मनोवृत्ति के दुराचारी जिसने पूर्ण रूप से मानव जाति के विपरीत होकर बलात्कार व हत्या जैसे सरीखे जघन्य अपराधों को अंजाम दिया है ये दुनियां उसके पक्ष में भी खड़ी होती व उसकी पैरवी करती दिखाई देती है जिसको इसी समाज ने उसे 100 फीसदी अंकों से कभी फेल नहीं किया है..
..है ना आश्चर्य की बात, अगर जानना चाहते हो तो यह कि ये दुनियां हमेशा हर किसी व हर चीज को अपने नजरिए से देखती है ना कि किसी को तार्किक व सामाजिक नजरिए से.
Comments
Post a Comment