प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के स्तर पर जाएंगे

प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर जाएंगे
!
  • किसानों को उन्नत तकनीक की जानकारी देने के लिए पम्पलेट वितरित किये जाएँगे.
  • डिलाइट इंडिया को अन्य राज्यों के निर्यात तरीकों का अध्ययन करने का निर्देश.
  • कम से कम 500 किसानों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा ताकि योजनाओं और तकनीकों की जानकारी साझा की जा सके.
  • आगामी मंडलीय गोष्ठी और आम महोत्सव 2025 की योजना पर भी चर्चा हुई.
  • निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्राथमिकता पर कार्य करने का निर्देश.
लेखराम मौर्य

लखनऊ। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के स्तर पर पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा उद्यान निदेशालय में प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 
उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की समीक्षा बैठक
इस बैठक में औद्यानिक फसलों एवं प्रसंस्कृत उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया। मंत्री ने निर्देश दिए कि डिलाइट इंडिया संस्था को देश के अन्य राज्यों द्वारा निर्यात किए जा रहे औद्यानिक उत्पादों में अपनाई जा रही विधाओं आदि का गहन अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसके साथ ही औद्यानिक फसलों की खेती की उन्नत तकनीक का प्रचार-प्रसार करने के लिए पंफलेट छपवाकर किसानों के मध्य वितरित किए जाएंगे।
उद्यान मंत्री ने कहा कि किसानों की पहुंच को आसान बनाने और विभागीय योजनाओं, उन्नत खेती की तकनीक, कीट रोग प्रबंधन, प्रशिक्षण आदि विषयों की जानकारी साझा करने के लिए जिला उद्यान अधिकारी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कम से कम 500 किसानों को जोड़ा जाए। इसके साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए। बैठक में आगामी मंडलीय गोष्ठी एवं आम महोत्सव 2025 के आयोजन की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
उद्यान मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सभी प्रयासों को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जाए, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल