यह देश संविधान से चलेगा- मौलाना कल्बे जवाद
जब तक आख़री इंसान को उसका हक़ नहीं मिलजाता हम. लड़ते रहेंगे -विनय रतन सिंह
लखनऊ आज समाज में आतंक एवं नफ़रत का एक माहौल बनाया जा रहा है।
दलितों एवं मुस्लिमो में खौफ़ पैदा किया जा रहा,इस से बाहर निकलना होगा यह बात आज यहाँ निकट आई आई एम कॉलेज श्री विनायक वेंकट लॉन में आयोजित "भाई चारा बनाओ अधिकार बचाओ सम्मेलन" में मौलाना सय्यद कल्बे जवाद नक़वी ने कही।
मौलाना ने कहा आज जिस तरह से गऊ कशी की आड़ लेकर मॉब लीचिंग हो रही है और पुलिस खामोश तमाशाई बनी रहती है इस से इन अराजकतत्वों के हौसले बढ़ते हैँ।
यही वजह है जो इस तरह की घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रहीं उन्होंने कहा जो लोग मुस्लिमों को घुसपैटिया कहते है दरअसल घुसपैटिये वो खुद हैँ।
वो कश्मीर के रास्ते बाहर से आये कई हज़ार साल पहले मौलाना ने कहा यह देश दलितों और मुस्लिमों का है मौलाना ने कहा गऊ कशी के नाम पुलसिया आतंक एवं अवैध उगाही बंद होना चाहिए।
मौलाना ने अपने संबोधन में अमरीका और इज़राईल को आतंकी यों का जन्मदाता बताया उन्होंने कहा जो इनका सपोर्ट करता है वो भी आतंकी है।
आज लखनऊ की धरती एक ऐतिहासिक जज़्बे की गवाह बनी,
जब तेज़ बारिश भी हमारे संघर्ष की लौ को बुझा नहीं सकी।
कौमी भाईचारा मंच और भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा आयोजित महासम्मेलन मे हर धर्म,हर जात,हर तबके के लोग एक मंच पर एकत्रित हुए और एक आवाज़ बनकर बोले —
भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विनय रत्न सिंह ने कहा यह एक सम्मेलन नहीं एक सौगंध है कि जब तक आखिरी इंसान को उसका हक़ नहीं मिल जाता।
हम लड़ते रहेंगे,भीगते रहेंगे, लेकिन कभी झुकेंगे नहीं।
Comments
Post a Comment