खुद को शिक्षित समझने की बिल्कुल भूल ना करें!
अगर आपके भीतर अच्छे को अच्छा व बुरे का बुरा कहने का साहस नहीं है तो खुद को शिक्षित व पुरुष समझने की बिल्कुल भूल ना करें
बल्कि अपने आपको एक दब्बू व एक पूर्ण चापलूस व्यक्ति समझे चालाक व होशियार कभी नहीं चूंकि शिक्षा गलत लोगों व गलत चीजों का खुलकर विरोध करना सिखाती है
व्यक्ति को तेज व मुखर बनाती है ना कि गुलामी के साये में जीना, जी हुजूरी करना, दूसरों के तलवे चाटना व उनके जूतों के फीते बांधना सिखाती है। -हेमन्त कुशवाहा, मेरठ।
Comments
Post a Comment