राष्ट्र की बात व जय मॉ स्टूडियो के कार्यालय पर हुआ सातवें विशाल भण्डारे का आयोजन

ब्यूरो कार्यालय

उन्नाव। प्रभु श्रीराम जी के सेवक रुद्रावतार श्रीहनुमान जी की आराधना को समर्पित ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार के शुभ अवसर पर राष्ट्र की बात समाचार व  जय मॉ स्टूडियो के कार्यालय के बाहर भगवान हनुमान के पूजन के लिए उमड़े जन सैलाब ने सुंदरकांड पाठ,हनुमान चालीसा पूजन व आरती के चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया तथा पूजन के बाद सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।जय हनुमान एवम जय श्रीराम के जय घोष से गुंजायमान होता रहा वातावरण।

भण्डारे के आयोजन समिति के सदस्यों मे प्रकाश शुक्ला, धीरज तिवारी, दुर्गेश दीक्षित, मोहित द्विवेदी, ब्रजेश अवस्थी, सुनील दीक्षित, नारायण मिश्रा, प्रवीण अवस्थी, राजीव कुमार, सोरभ ने व्यवस्थाओं के संचालक मे कोई कमी नहीं छोडि।

इस शुभ अवसर पर लखनऊ से आये मानव टुडे के सम्पादक मनोज मौर्या ने सदर विधायक पंकज गुप्ता के साथ मानव टुडे मासिक पत्रिका का अनावरण भी किया।

भण्डारे में सदर विधायक पंकज गुप्ता नगर व्यापार अध्यक्ष अमित मिश्रा, समाजसेवी अनुज पाण्डेय,मोना पाण्डेय,विकास जैसवाल,शिवम् शुक्ला, क्षितिज वाजपेई, भूपेंद्र दीक्षित, मनीष तिवारी, आशीष दीक्षित,दीपक, अनुराग, सन्तोष,मनोज सिंह व सूरज शुक्ला आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल