सत्ता से अपेक्षित समाज पंचशील झंडे के नीचे समाज को एकत्रित करेगा -मुकेशभाई सैनी
- अलीगढ़ मंडल के कासगंज एटा हाथरस अलीगढ़ में समाज के प्रबुद्ध वर्ग को किया जाएगा प्रशिक्षित एवं सम्मान -राकेश लंबरदार
अलीगढ़. कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के तत्वाधान में एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव एवं अलीगढ़ मंडल के प्रभारी मुकेश सैनी की अध्यक्षता में कासगंज एटा हाथरस अलीगढ़ के समाज के प्रबुद्ध वर्ग के कार्यकर्ताओं के साथ एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई.
बैठक में समाज के प्रबुद्ध वर्ग के व्यक्तियों ने अवगत कराया सत्ता पक्ष के नेता हमारा 14% वोट लेकर हमारा उत्पीड़न कर रहे हैं और सरकार में मुझे न्याय नहीं मिल पा रहा है.
राजधानी लखनऊ से बैठक में पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने समाज को संबोधित करते हुए कहा समाज किसी भी राजनीतिक दल का गुलाम नहीं है जो समाज का सम्मान करेगा वह उत्तर प्रदेश में राज्य करेगा उन्होंने समाज के प्रबुद्ध वर्ग के साथियों को पंचशील का पटका एवं राष्ट्र चिन्ह अशोक से सम्मानित करने के बाद कहा जिस दिन समाज कासगंज एटा हाथरस और अलीगढ़ में राजनीतिक झंडे को उखाड़ कर फेंक देगा और समाज पंचशील झंडा का सम्मान करेगा.
पंचशील झंडा के नीचे समाज का आयोजन करेगा और समाज के प्रबुद्ध वर्ग को सम्मान करेगा तभी समाज को सम्मान और अधिकार मिलेगा
उपरोक्त बैठक में राष्ट्रीय सचिव एवं अलीगढ़ मंडल के प्रभारी मुकेश सैनी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा अतिशीघ्र कासगंज एटा और हाथरस अलीगढ़ में पंचशील झंडा के नीचे जिला अध्यक्षो का गठन करने के बाद जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा और समाज के उत्पीड़न को गंभीरता से लिया जाएगा.
समाज के उत्पीड़न करने वाले को सत्ता की कुंजी अब कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी समाज नहीं सौपेगा क्यों कि अलीगढ़ में समाज ने जिसे सता की कुंजी सौपी है वही लोग समाज के व्यक्तियों का उत्पीड़न कर रहे हैं जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य एवं जसवंत सिंह सैनी को है परंतु समाज को न्याय नहीं मिल पा रहा है जिससे 14 परसेंट कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी समाज एकजुट होकर समाज का उत्पीड़न करने वाले को सत्ता में आने से रोकने का काम करेगा.
उपरोक्त अवसर पर राकेश कुमार कुशवाहा लमबरदार प्रदेश महासचिव एवं सह प्रभारी एसोसिएशन ने कहा समाज के कई प्रबुद्ध वर्ग के व्यक्ति आज अलीगढ़ मंडल में अपने उत्पीड़न एवं शोषण को लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं के चक्कर लगा रहे हैं परंतु दुर्भाग्य है जिनको समाज ने नेता बनाया है पता चला वही समाज का आधिकारियों को फोन करके उत्पीड़न करने में लगे है.
राजधानी लखनऊ में समाज के नेता बाबू सिंह कुशवाहा और स्वामी प्रसाद मौर्य का जिक्र करते हुए कहा यह नेता समाज का भला तो सत्ता में रहकर किया है इसके अतिरिक्त समाज के नेता समाज का सम्मान नहीं कर रहे हैं और ना ही समाज का उत्पीड़न रोक पा रहे हैं जिसको लेकर अलीगढ़ मंडल में सत्ता पक्ष के प्रति कोष व्याप्त है.
बैठक में उपस्थित अशोक सैनी राष्ट्रीय सचिव एवं प्रेस प्रवक्ता ने कहा अब समाज का भला तभी हो सकता है जब समाज राजनीतिक झंडे को उतार कर फेंक दे और पंचशील झंडा के तत्वाधान में समाज को कासगंज एटा अलीगढ़ हाथरस में एकत्र करने के बाद बड़ा सा समाज का सम्मेलन आयोजित किया जाए.
वह सम्मेलन पंचशील झंडा के नीचे आयोजित किया जाए जिसमें सभी राजनीतिक दलों को बुलाया जाए और जो राजनीतिक दल समाज को न्याय एवं सम्मान देने की बात कर इस राजनीतिक दल को 2027 में सत्ता की चाबी शौपी जाए और उत्पीड़न करने वालों की हैसियत से 2027के चुनाव से पूर्व रुआबरू कराने का काम समाज अब करेगा उपरोक्त अवसर पर प्रबुद्ध वर्ग के समाज के कई प्रबुद्ध मौजूद रहे जिन्होंने हाथ उठाकर समर्थन किया.
Comments
Post a Comment