सड़कों पर भरा पानी, पंप महज़ दिखावे का साधन!

लखनऊ नगर निगम जोन-4 की घोर लापरवाही 

शिवांश पाण्डेय

लखनऊ। नगर निगम जोन-4 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में जल निकासी की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। खास तौर पर खरगपुर इलाके की सड़कों पर लगातार जलभराव की समस्या बनी हुई है, जबकि वहां पंप मशीनें तैनात हैं, लेकिन वो सिर्फ कागज़ों में चलती दिख रही हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम द्वारा लगाए गए पंप सिर्फ औपचारिकता भर हैं। जमीनी स्तर पर न तो जल निकासी हो रही है और न ही पंप ऑपरेटर सक्रिय हैं। अधिकारियों की नज़रों में पंप ऑपरेटर केवल "नौटंकी" कर रहे हैं। नतीजा – बारिश के बाद गली-मोहल्लों में भरे पानी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कहां है ज़िम्मेदार अधिकारी?
बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं और न ही कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है। जिससे साफ है कि नगर निगम का सिस्टम सिर्फ कागज़ों पर चल रहा है।

जनता सवाल कर रही है:

पंप लगने के बावजूद पानी की निकासी क्यों नहीं हो रही?

पंप चालकों की जवाबदेही कौन तय करेगा?

जोन-4 के अफसर निरीक्षण करने कब आएंगे?

मांग:
जनता और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई हो, और जल निकासी व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त किया जाए। लखनऊ की सड़कों पर पानी नहीं, व्यवस्था की पोल खुल रही है।

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल