अपनी दिनचर्या में योग का समावेश करें -डॉ प्रतिभा

संजय सिंह

गोरखपुर। आज से  नौ वर्ष पहले मित्तल आई हॉस्पिटल बेतियाहाता का बीज माननीय योगी जी के कर कमलों द्वारा रोपित किया गया था। 

हॉस्पिटल की 9वीं वर्षगांठ के अवसर पर माननीय महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव  के हाथों  *ड्राई* ( *DRYIE :diabetic Retinopathy Your Invisible Enemy ))* प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया।

डॉ मंगलेश ने कहा कि अक्सर मरीज अपने शुगर कंट्रोल के प्रति उदासीन होते हैं , जबकि बहुत ही साधारण दिनचर्या अपना कर डायबिटीज कंट्रोल की जा सकती है।

इस मौके पर रेटीना स्पेशलिस्ट डॉ कीर्ति अग्रवाल ने बताया डायबिटिक रेटिनोपैथी आंखों का गंभीर रोग है जिससे पूरी तरह से बचा जा सकता है। 

जब मरीज का रक्त शर्करा अनियंत्रित रहता है तब उसका प्रभाव आंखों पर भी पड़ता है , आंखों के पर्दे पर सूजन , खून के धब्बे इत्यादि समस्या हो जाती है , जिससे आंखों की रोशनी प्रभावित होती है।

डॉ अमित मित्तल ने कहा कि DRYIE (ड्राई) प्रोग्राम के तहत डायबिटिक रेटिनोपैथी मुक्त पूर्वांचल मुहिम चलाते हुए प्रत्येक गुरुवार मित्तल आई हॉस्पिटल पर निःशुल्क पर्दे की जांच की जाएगी और उचित सलाह दी जाएगी ।

इस मौके पर वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं आईएमए गोरखपुर की अध्यक्षा डॉ प्रतिभा गुप्ता ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शुगर सिर्फ स्वास्थ्य के प्रति हमारी उदासीनता की वजह से बढ़ती है । अपनी दिनचर्या में योग का समावेश करें , संतुलित आहार लें ।

वरिष्ठ सर्जन डॉ ए पी गुप्ता एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ मनीष गुप्ता ने कहा कि आज भारतवर्ष विश्व का डायबिटिक कैपिटल बन चुका है जो हमारी ही गतिहीन जीवन शैली का परिणाम है।हर व्यक्ति के आस पास कोई न कोई मधुमेह अर्थात डायबिटीज का मरीज अवश्य होता है , इसलिए हर व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि हम आने वाले खतरे से बच सकें ।

इस मौके पर हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा नुक्कड़ नाटक के रूप में जागरूकता फैलाने का प्रयास सभी के द्वारा सराहा गया । इस दौरान केतन अग्रवाल,गोरख, अंकिता,प्रिया ,सचिन , यासमीन,जोया ,किशन,अतुल मोनू  इत्यादि उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल