पौधा लगाना पुण्य का कार्य है -धर्मवीर सोनी

गोण्डा। कर अधिकारी धर्मवीर सोनी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल करते हुए अपने क्षेत्र में लगभग 150 पौधों का रोपण कराया। 

उन्होंने कहा कि "पौधा लगाना एक पुण्य का काम है। यह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए एक अमूल्य पूंजी है।"

धर्मवीर सोनी ने स्वस्थ जीवन के लिए शुद्ध वायु की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यदि हम चाहते हैं कि हमारी आने वाली पीढ़ी स्वस्थ और सशक्त रहे, तो हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि "शुद्ध वातावरण में ही शुद्ध मस्तिष्क का विकास होता है।" ऐसे प्रयास न केवल पर्यावरण की रक्षा करते हैं, बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

ग्राम प्रधान, सचिव और चार सदस्य मिलकर लूट रहे पंचायत का सरकारी धन?

सड़क पर जर्जर गाड़ियाँ और खुले में मरम्मत कार्य से जनता परेशान

हर नागरिक का सहयोग हमारा संबल है -सुषमा खर्कवाल